Ronit Roy Journey: जेब में 6 रुपये लेकर मुंबई आए थे रोनित रॉय, बनना पड़ा अमिताभ बच्चन का बॉडीगार्ड, आज हैं टीवी के बड़े सितारे, देखिए उनके संघर्ष की कहानी
टीवी का सबसे लोकप्रिय चेहरा रोनित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जान तेरे नाम’ से की थी. साल 1992 में रिलीज हुई ये फ़िल्म सफल रही थी और रोनित रॉय छा गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन इसके कुछ समय बाद ही उन्हें काम मिलना बंद हो गया. हालात इतने बुरे हो गए कि उन्हें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, प्रीति जिंटा जैसे एक्टर्स का बॉडीगार्ड बनना पड़ा था. रोनित बताते हैं कि चाहे वह बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) हों या आमिर या ऋतिक हों या प्रीति हों, उनके साथ खड़े रहना और उनकी सुरक्षा करना मेरे लिए गर्व की बात थी.
11 अक्टूबर 1965 को रोनित का जन्म नागपुर में हुआ था रोनित रॉय ने अपना बचपन अहमदाबाद में बिताया.
रोनित रॉय ने बताया कि जब वो मुंबई आए तब उनके पास केवल 6 रुपये 20 पैसे थे.
अपनी बुनियादी शिक्षा पूरी करने के बाद स्नातक स्तर पर होटल प्रबंधन में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए.
2010 में उन्होंने सोनी टीवी के लोकप्रिय कोर्ट रूम ड्रामा शो अदालत में केडी पाठक के रूप में अभिनय किया, जो एक तेज तर्रार वकील है जो केवल सच्चाई के लिए लड़ता है.
उन्होंने 25 दिसंबर 2003 को अभिनेत्री और मॉडल नीलम सिंह से शादी की. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी का नाम आडोर (जन्म मई 2005) और एक बेटा अगस्त्य (जन्म अक्टूबर 2007) है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -