एक्सप्लोरर
Jharkhand Tourist Places: 'झरनों से लेकर जंगलों तक,' वेलेंटाइन डे पर घूमने का कर रहे हैं प्लान तो झारखंड के इन जगहों पर जरूर जाएं
Jharkhand: झारखंड अपने झरनों, पारसनाथ पहाड़ी के भव्य जैन मंदिरों और बेतला राष्ट्रीय उद्यान के हाथियों और बाघों के लिए जाना जाता है. राज्य की राजधानी रांची पार्क का प्रवेश द्वार है.
![Jharkhand: झारखंड अपने झरनों, पारसनाथ पहाड़ी के भव्य जैन मंदिरों और बेतला राष्ट्रीय उद्यान के हाथियों और बाघों के लिए जाना जाता है. राज्य की राजधानी रांची पार्क का प्रवेश द्वार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/d8f6f1b1fffe0e975f6e21d1b2de11481675357260033208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेलेंटाइन डे पर झारखंड के इन जगहों पर जगहों पर जरूर जाएं (फोटो- सोशल मीडिया)
1/8
![झारखंड पूर्वी भारत का एक राज्य है. बिहार के दक्षिण भाग को विभाजित कर के झारखंड बनाया गया था. पूरे भारत में वनों के अनुपात में झारखंड एक अग्रणी राज्य माना जाता है. राज्य की राजधानी रांची पार्क का प्रवेश द्वार है. इसमें 17वीं शताब्दी का जगन्नाथ मंदिर, एक हिंदू मंदिर और झारखंड युद्ध स्मारक है। टैगोर हिल नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक रवींद्रनाथ टैगोर के सम्मान में एक स्मारक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/1b0b3edba7fc33f7f678d90f0ae035d754149.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
झारखंड पूर्वी भारत का एक राज्य है. बिहार के दक्षिण भाग को विभाजित कर के झारखंड बनाया गया था. पूरे भारत में वनों के अनुपात में झारखंड एक अग्रणी राज्य माना जाता है. राज्य की राजधानी रांची पार्क का प्रवेश द्वार है. इसमें 17वीं शताब्दी का जगन्नाथ मंदिर, एक हिंदू मंदिर और झारखंड युद्ध स्मारक है। टैगोर हिल नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक रवींद्रनाथ टैगोर के सम्मान में एक स्मारक है.
2/8
![यह राज्य पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में छत्तीसगढ़, उत्तर पश्चिम में उत्तर प्रदेश, उत्तर में बिहार और दक्षिण में ओडिशा से अपनी सीमा साझा करता है. इसका क्षेत्रफल 79,716 km2 (30,779 वर्ग मील) है। यह क्षेत्रफल के हिसाब से 15वां सबसे बड़ा और जनसंख्या के हिसाब से 14वां सबसे बड़ा राज्य है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/a6ab5cc812e032314e1138b38717ba277e53c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह राज्य पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में छत्तीसगढ़, उत्तर पश्चिम में उत्तर प्रदेश, उत्तर में बिहार और दक्षिण में ओडिशा से अपनी सीमा साझा करता है. इसका क्षेत्रफल 79,716 km2 (30,779 वर्ग मील) है। यह क्षेत्रफल के हिसाब से 15वां सबसे बड़ा और जनसंख्या के हिसाब से 14वां सबसे बड़ा राज्य है.
3/8
![राज्य अपने झरनों, पहाड़ियों और पवित्र स्थानों के लिए जाना जाता है; बैद्यनाथ धाम, पारसनाथ, देवरी और रजरप्पा प्रमुख धार्मिक स्थल हैं. राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को किया गया था, जो पहले बिहार के दक्षिणी आधे हिस्से को तराश कर बनाया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/1f23dec7e11326527c46084a9af5d2a2826a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज्य अपने झरनों, पहाड़ियों और पवित्र स्थानों के लिए जाना जाता है; बैद्यनाथ धाम, पारसनाथ, देवरी और रजरप्पा प्रमुख धार्मिक स्थल हैं. राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को किया गया था, जो पहले बिहार के दक्षिणी आधे हिस्से को तराश कर बनाया गया था.
4/8
![देश का झारखंड (Jharkhand) राज्य ना सिर्फ खनिज संपदा बल्कि वन संपदा से भी संपन्न राज्य है. झारखंड के वनांचल यानी जंगलों की भूमि कहा जाता है. राज्य की तीस फीसदी भूमि वनों से ढकी है जो इसे ना सिर्फ बेहद खूबसूरत बनाती है बल्कि एक बेहतर वातावरण भी पैदा करती है. झारखंड सुंदर झरनों और सांस्कृतिक धरोहरों वाला राज्य है. अगर आप भी पर्यटन के शौकीन हैं तो झारखंड आपके लिए एक नई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/948d652f5f87dda40fe08586288c64954dbbe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश का झारखंड (Jharkhand) राज्य ना सिर्फ खनिज संपदा बल्कि वन संपदा से भी संपन्न राज्य है. झारखंड के वनांचल यानी जंगलों की भूमि कहा जाता है. राज्य की तीस फीसदी भूमि वनों से ढकी है जो इसे ना सिर्फ बेहद खूबसूरत बनाती है बल्कि एक बेहतर वातावरण भी पैदा करती है. झारखंड सुंदर झरनों और सांस्कृतिक धरोहरों वाला राज्य है. अगर आप भी पर्यटन के शौकीन हैं तो झारखंड आपके लिए एक नई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.
5/8
![जमशेदपुर (Jamshedpur) - जमशेदपुर का दूसरा नाम टाटानगर है. झारखंड राज्य का अहम शहर है. इसका नामकरण जमशेद टाटा के नाम पर साल 1919 में किया गया था. यहां जुबली पार्क, दलमा फॉरेस्ट रिजर्व और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलावा भुवनेश्वरी मंदिर में भी हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/9b728e9ab1cdd372e5c61d0652b156730302a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जमशेदपुर (Jamshedpur) - जमशेदपुर का दूसरा नाम टाटानगर है. झारखंड राज्य का अहम शहर है. इसका नामकरण जमशेद टाटा के नाम पर साल 1919 में किया गया था. यहां जुबली पार्क, दलमा फॉरेस्ट रिजर्व और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलावा भुवनेश्वरी मंदिर में भी हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
6/8
![बाबा धाम, देवघर (Baba Baidyanath dham,Deoghar)- वैद्यनाथ मन्दिर झारखण्ड के देवघर में है. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है. भगवान शिव का एक नाम 'वैद्यनाथ' भी है. इस कारण लोग इसे 'बैद्यनाथ धाम' भी कहते हैं. देवघर को बैद्यनाथ धाम से भी लोग पहचानते हैं. ये पूरा इलाका छोटी-छोटी पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग इसी देवघर में मौजूद है. यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां नौलखा मंदिर, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ और देवसंघ मठ जैसे कई धार्मिक स्थल आकर्षण का केंद्र हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/5c3d0f84774305e338f6fdf06fe44eadce64c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाबा धाम, देवघर (Baba Baidyanath dham,Deoghar)- वैद्यनाथ मन्दिर झारखण्ड के देवघर में है. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है. भगवान शिव का एक नाम 'वैद्यनाथ' भी है. इस कारण लोग इसे 'बैद्यनाथ धाम' भी कहते हैं. देवघर को बैद्यनाथ धाम से भी लोग पहचानते हैं. ये पूरा इलाका छोटी-छोटी पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग इसी देवघर में मौजूद है. यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां नौलखा मंदिर, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ और देवसंघ मठ जैसे कई धार्मिक स्थल आकर्षण का केंद्र हैं.
7/8
![हजारीबाग (Hazaribagh) - ये पूरा इलाका घने जंगल और खूबसूरत झीलों के साथ चट्टानों से भरा हुआ है. इस इलाके से कोलार नदी गुजरती है जो इसे और ज्यादा संपदा संपन्न बना देती है. हजारीबाग राष्ट्रीय उद्यान भी इस इलाके का एक आकर्षण है. साथ ही पक्षियों के लिए यहां बेहतर पर्यावरण मिलता है. वहीं जैन समाज के लिए भी ये अहम स्थल है. माना जाता है की 23वें और 24वें जैन तीर्थंकरों को यहां मोक्ष की प्राप्ति हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/e612fbd2947e1e28c50084fea59d97c621c48.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हजारीबाग (Hazaribagh) - ये पूरा इलाका घने जंगल और खूबसूरत झीलों के साथ चट्टानों से भरा हुआ है. इस इलाके से कोलार नदी गुजरती है जो इसे और ज्यादा संपदा संपन्न बना देती है. हजारीबाग राष्ट्रीय उद्यान भी इस इलाके का एक आकर्षण है. साथ ही पक्षियों के लिए यहां बेहतर पर्यावरण मिलता है. वहीं जैन समाज के लिए भी ये अहम स्थल है. माना जाता है की 23वें और 24वें जैन तीर्थंकरों को यहां मोक्ष की प्राप्ति हुई थी.
8/8
![रांची (Ranchi) - रांची का पूरा इलाका भी अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इसे झरनों का शहर भी कहा जा सकता है. झारखंड की राजधानी रांची छोटी पहाड़ियों, खूबसूरत झरनों से भरी हुई है. औद्योगिक परिसरों से आबाद ये इलाका ना सिर्फ झरनों बल्कि स्वर्णरेखा और उसकी सहायक नदियों से भी आबाद रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/103f49fc09276baad16817b538642c1b81be1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रांची (Ranchi) - रांची का पूरा इलाका भी अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इसे झरनों का शहर भी कहा जा सकता है. झारखंड की राजधानी रांची छोटी पहाड़ियों, खूबसूरत झरनों से भरी हुई है. औद्योगिक परिसरों से आबाद ये इलाका ना सिर्फ झरनों बल्कि स्वर्णरेखा और उसकी सहायक नदियों से भी आबाद रहता है.
Published at : 02 Feb 2023 10:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion