Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्वच्छता सर्वे: मध्यप्रदेश का इंदौर बना देश का सबसे खूबसूरत शहर
पीएम ने इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पुरस्कृत किया. इस श्रेणी में दूसरे और तीसरे स्थान के लिये भोपाल और चंडीगढ़ ने पुरस्कार जीता. (तस्वीर: ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में शामिल एक लाख से ज्यादा आबादी वाले सभी 485 शहरी स्थानीय निकायों में मध्यप्रदेश के इंदौर ने कुल 4,000 में से ज्यादा 3707.01 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया. ऐसा कर वो लगातार दूसरे साल भी पहले स्थान पर बरकरार रहा. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
अलग-अलग श्रेणियों में विजेता रहे विजयवाड़ा, मैसूरु, ग्रेटर मुम्बई, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली कैंट के नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों को भी प्रधानमंत्री ने पुरस्कृत किया. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
'स्वच्छ सर्वेक्षण 2018' में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड अव्वल रहा. इस श्रेणी में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
पश्चिम बंगाल का बांकुरा 462.65 अंकों के साथ 484वें, नॉर्थ बैरकपुर 536.81 अंकों के साथ 483वें, चम्पदानी 582.3 अंकों के साथ 481वें, बांसबेरिया 583.63 अंकों के साथ 480वें, खारदाह 587.05 अंकों के साथ 478वें, बैद्यबती 600.03 अंकों के साथ 477वें, पानीहाटी 611.93 अंकों के साथ 476वें, बिहार का सिमरी बख्तियारपुर 550.07 अंकों के साथ 482वें और ओडिशा का चांदबली 586.71 अंकों के साथ 479वें स्थान पर रहा. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन, आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश की नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री माया सिंह, इंदौर की महापौर मालिनी लक्ष्मण सिंह मौजूद थीं. (तस्वीर: ट्विटर)
राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरी स्थानीय निकायों में कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस श्रेणी में देश के 10 सबसे साफ शहरों में इंदौर (3707.01 अंक) के अलावा भोपाल (3688.94 अंक), चंडीगढ़ (3649.38 अंक), एनडीएमसी यानी नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (3597.19 अंक), विजयवाड़ा (3580.24 अंक), तिरुपति (3575.8 अंक), ग्रेटर विशाखापत्तनम नगरपालिका परिषद (3546.5 अंक), मैसुरु (3539.58 अंक), नवी मुंबई (3536.23 अंक) और पुणे (3471.34 अंक) शामिल हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -