कपिल शर्मा के शो को लेकर कॉमेडियन भारती सिंह ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि इस शो की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां कलाकारों को क्रिएटिव तौर से काम करने की काफी आजादी होती है. ऐसी कुछ अफवाहें आ रही थी कि भारती ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस शो की शूटिंग मेजबान कपिल शर्मा के साथ अनबन होने के कारण रद्द कर दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, कौन कह रहा है कि मैं 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग नहीं कर रही हूं?
लोकप्रिय हास्य कलाकार भारती सिंह 'द कपिल शर्मा शो' की टीम में शामिल हो गई हैं.
भारती के मुताबिक, शो की सबसे अच्छी खूबी यह है कि कपिल शर्मा की टीम मेरे चरित्र को उभार देने के लिए मुझे पूरी रचनात्मक स्वतंत्रता देती है. मैं और चरित्रों को लाने की सोच रही हूं और मुझे भरोसा है कि दर्शक मुझे और कपिल को एक साथ उनका मनोरंजन करते देखना पसंद करेंगे.
भारती ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दर्शक उन्हें कपिल के साथ मनोरंजन करते देखना पसंद करेंगे. शो में वह बबली नाम की पंजाबी महिला के रूप में नजर आएंगी. इस एपिसोड का प्रसारण आज यानि रविवार को होने वाला है.
भारती ने बाद में इंस्टाग्राम पर कपिल के साथ तस्वीर पोस्ट कर इन अफवाहों को झूठा साबित कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -