'वोग' मैग्जीन के कवर पेज पर सऊदी अरब की राजकुमारी की तस्वीर को लेकर आखिर क्यों हुआ विवाद?
खास बात ये है कि मैग्जीन के इस एडिशन में सऊदी अरब के कट्टरपंथ को खत्म करने वाले मुद्दों को प्रमुखता दी गई है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयही वजह है कि अब राजकुमारी की इस तस्वीर नें विवाद पैदा कर दिया है. बता दें कि लोगों ने इस का विरोध करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस में विवाद जैसा कुछ नहीं है लेकिन खास बात ये है कि सऊदी अरब में अब तक औरतों को गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं है. हालांकि इस महीने की 24 तारीख से महिलाएं भी गाड़ी चला सकती हैं. लंबे संघर्ष के बाद आरौतों को सऊदी अरब में ये अधिकार मिले हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
वहीं इस दौरान लेदर के दस्ताने और ऊंची हील की सैंडल पहने राजकुमारी हाइफा अब्दुल्ला की वोग के कवर पेज पर छपी तस्वीर को देखकर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इस मैग्जीन के कवर पेज पर राजकुमारी हाइफा बिन्त अब्दुल्ला अल सउद कार की ड्राइविंग सीट कर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
फेमस मैग्जीन वोग के कवर पेज पर छपी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही है. दरअसल ये तस्वीर किसी मॉडल या एक्ट्रेस की नहीं बल्कि सऊदी अरब की एक राजकुमारी की है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -