Covid-19 Vaccination: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी, CM नीतीश और CM पटनायक ने लगवाई वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. पुदुच्चेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने उन्हें ये डोज़ दी. पीएम ने असमी गमछा पहना हुआ था और बिना किसी सुरक्षा के एम्स पहुंचे थे. पीएम मोदी को दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगाई जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लगवाई वैक्सीन. वैक्सीन लगवाने के बाद शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि मैंने आज सर जेजे अस्पताल, मुंबई में कोरोना के टीके की पहली खुराक ली.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना का टीका लगवाया. नीतीस कुमार का आज जन्म दिन है. नीतीश कुमार ने पटना के IGIMS में वैक्सीन लगवाया.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. पटनायक ने वैक्सीन लेते हुए फोटो ट्वीट कर लिखा, ''आज कोविड-19 का टीका लगवाया. वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों का समय से मुकाबला करते हुए लोगों तक टीका पहुंचाने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर आभारी हूं.''
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी चेन्नई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से आगे आकर वैक्सीन लगाने की अपील की. वैक्सीन लगवाते हुए उपराष्ट्रपति ने अपनी तस्वीर भी ट्वीट किया.
दिल्ली के एम्स में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -