एक्सप्लोरर
काला सागर में मिला दुर्घटनाग्रस्त रूसी विमान का मलबा
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/27074622/Russia-Military-Plane_AHUJ11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![रूसी बचावकर्मियों को दुर्घटनाग्रस्त सैन्य विमान के हिस्से काला सागर में मिले. सीरिया जा रहा विमान काला सागर में गिर गया था जिससे विमान में सवार सभी 92 लोगों की मौत हो गई.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/27074222/Russia-Military-Plane_AHUJ4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूसी बचावकर्मियों को दुर्घटनाग्रस्त सैन्य विमान के हिस्से काला सागर में मिले. सीरिया जा रहा विमान काला सागर में गिर गया था जिससे विमान में सवार सभी 92 लोगों की मौत हो गई.
2/5
![रूस के आपात मंत्रालय द्वारा संचालित सोचि स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग की प्रवक्ता रिमा चेरनोवा ने कहा, ‘‘(विमान का) मलबा तट से एक मील दूर 27 मीटर की गहराई में है.’’ रूस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि विमान का मलबा मिल गया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/27074220/Russia-Military-Plane_AHUJ3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूस के आपात मंत्रालय द्वारा संचालित सोचि स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग की प्रवक्ता रिमा चेरनोवा ने कहा, ‘‘(विमान का) मलबा तट से एक मील दूर 27 मीटर की गहराई में है.’’ रूस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि विमान का मलबा मिल गया है.
3/5
![रूसी सेना ने कहा कि गोताखोरों ने विमान के दो हिस्से बरामद किए. अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान पूरी रात चलता रहेगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/27074218/Russia-Military-Plane_AHUJ2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूसी सेना ने कहा कि गोताखोरों ने विमान के दो हिस्से बरामद किए. अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान पूरी रात चलता रहेगा.
4/5
![जांच अधिकारियों ने हादसे की वजह की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी गतिविधि को लेकर कोई जांच नहीं हो रही है. इस विमान के ब्लैक बॉक्स अब भी पानी के भीतर हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/27074216/Russia-Military-Plane_AHUJ1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जांच अधिकारियों ने हादसे की वजह की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी गतिविधि को लेकर कोई जांच नहीं हो रही है. इस विमान के ब्लैक बॉक्स अब भी पानी के भीतर हैं.
5/5
![अधिकारियों ने पहले ही इस घटना के आतंकवाद से जुड़ी बात को सिरे से खारिज कर दिया था. रूसी सैन्य ठिकाने से सीरिया जा रहा विमान ‘टू-154’ बीते सोमवार को सोचि शहर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटग्रनाग्रस्त हो गया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/27074214/APTOPIX-Russia-Milita_AHUJ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अधिकारियों ने पहले ही इस घटना के आतंकवाद से जुड़ी बात को सिरे से खारिज कर दिया था. रूसी सैन्य ठिकाने से सीरिया जा रहा विमान ‘टू-154’ बीते सोमवार को सोचि शहर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटग्रनाग्रस्त हो गया था.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion