OMG: ये किसके लिए प्रेग्नेंट हुए अक्षय कुमार और फ्लॉन्ट कर दिया बेबी बंप!
डब्बू के लिए पोज़ करतीं करनी कपूर ख़ान
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडब्बू के लिए पोज़ करतीं ऐश्वर्या राय
डब्बू के लिए पोज़ करतीं सोफी चौधरी
डब्बू के लिए पोज़ करते सलमान ख़ान
साथ पोज़ करते विद्या और डब्बू
साथ पोज़ करते अक्षय और डब्बू
बताते चलें कि डब्बू को बॉलीवुड इंडस्ट्री का दिग्गज फ़ोटोग्राफर माना जाता है. ऐसा कोई दिग्गज सेलिब्रिटी नहीं जिसकी तस्वीरें इन्होंने ना ली हों. आगे देखें डब्बू की फ़ोटोग्राफी की चंद चुनिंदा तस्वीरें-
डब्बू के लिए पोज़ करतीं जैकलीन
डब्बू के लिए पोज़ करतीं मलाइका
डब्बू के लिए पोज़ करतीं प्रियंका चोपड़ा
डब्बू के लिए पोज़ करतीं कटरीना कैफ
डब्बू के लिए पोज़ करतीं दीपिका पदुकोण
डब्बू के लिए पोज़ करतीं आलिया
डब्बू के लिए पोज़ करते जॉन
डब्बू के लिए पोज़ करतीं डिंपल कपाड़िया
डब्बू के लिए पोज़ करते अभिषेक बच्चन
डब्बू के लिए पोज़ करतीं परिणीति चोपड़ा
एक ही तस्वीर में कई सितारे
एक और तस्वीर में डब्बू के लिए पोज़ करतीं आलिया भट्ट
डब्बू के लिए पोज़ करतीं श्रद्धा कपूर
डब्बू के लिए पोज़ करतीं परिणीति चोपड़ा
डब्बू के लिए पोज़ करतीं आलिया भट्ट
डब्बू के लिए पोज़ करतीं दिशा पटानी
डब्बू के लिए पोज़ करतीं सनी लियोनी
डब्बू के लिए पोज़ करतीं विद्या बालन
डब्बू के लिए पोज़ करतीं अनुष्का शर्मा
जैकलीन और डब्बू रतनानी
तस्वीरों में आप बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को देख सकते हैं. अक्षय की इन तस्वीरों को देखकर आपको हैरानी हो सकती है. आप साफ देख सकते हैं कि इन तस्वीरों में वे प्रेग्नेंट दिख रहे हैं. बीते समय में एक्शन से कॉमेडी की तरफ मुड़े अक्षय ने दर्शकों को हंसाने की तमाम कोशिशें की हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म जॉली एलएलबी- 2 में भी कॉमेडी का खासा तड़का था
हैश टैग्स के सहारे उन्होंने ये जानकारी दी है कि ये शूट उन्होंने स्टार प्लस के The Great Indian Laughter Challenge के लिए किया है. जिसका मतलब ये है कि टीवी के इस बेहद फेसम कॉमेडी शो में अक्षय फैंस और फॉलोअर्स को अपने इस रूप से हंसाते-गुदगुदाते नज़र आएंगे.
लेकिन अब बात करते हैं उनकी इन तस्वीरों की. दरअसल उनकी ये तस्वीरें लोगों को हंसाने की ऐसी ही एक मुहिम का हिस्सा है. उनकी ये तस्वीरें दिग्गज फ़ोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने ली हैं. डब्बू ने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर तस्वीर के साथ जानकारी दी है कि ज़िंदगी तब ज़्यादा खूबसूरत लगती है जब आप मुस्कुराते हैं, दोस्त की इन तस्वीरों को लेने में बहुत आनंद आया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -