जानें: 5 दिनों में 'दगंल' ने Box Office पर की है कितनी कमाई!
इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है और आमिर खान ने महावीर सिंह की भूमिका को परदे पर जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि ‘दंगल’ तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. और इस तरह इस क्लब में शामिल होने वाली ये आमिर खान की पांचवीं फिल्म बन गई है. इससे पहले 2014 में ‘पीके’, 2013 में ‘धूम 2’, 2009 में ‘थ्री इडियट्स’ और 2008 में ‘गजनी’ इस क्बल में शामिल हो चुके हैं.
बता दें कि पांच दिनों में ही इस फिल्म ने 155.53 करोड़ की कमाई के साथ इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘रूस्तम’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई से ज्यादा कमा लिए हैं.
इस फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़, दूसरे दिन 34.82 करोड़, तीसरे दिन 42.35 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 25.48 करोड़ और पांचवे दिन 23.07 करोड़ की कमाई के साथ पांच दिनों में कुल 155.53 करोड़ कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
‘दंगल’ अब इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दो नंबर पर है. पहले नंबर पर सलमान खान की ‘सुल्तान’ है जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 300.45 करोड़ की कमाई की थी.
‘दंगल’ ने सोमवार को जहां 25.48 करोड़ की कमाई की थी वहीं फिल्म ने मंगलवार को 23.07 करोड़ की कमाई की है. गौरतलब है कि सोमवार (नॉन हॉलीडे) के दिन इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही हैं. इस फिल्म ने मंगलवार को पांचवे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है. आगे की स्लाईड्स में जानें बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हर दिन कितना कारोबार कर रही है...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -