इसके साथ दीपिका ने हाथों में लाल रंग का चूड़ा भी पहना हुआ है. चूड़े के साथ उनके हाथों की मेहंदी बयां कर रही है कि रणवीर उन्हें कितनी प्यार करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि दुल्हन की मेंहदी जितनी गहरी रचती है उसे पति का उतना ही ज्यादा प्यार करता है.
2/8
चूड़े के साथ-साथ दीपिका पादुकोण ने हाथों में कलीरे भी पहने हुए हैं. वहीं दीपिका ने उंगलियों में कुछ अलग तरह की अंगूठियां भी पहनी हुई हैं. (सभी तस्वीरें - इंस्टाग्राम)
3/8
रणवीर की सिंधी दुल्हन बनी दीपिका भी शादी के जोड़े में गजब की खूबसूरत लग रही थी. माथे पर टीका और नथनी पहने दीपिका पूरी तरह से सिंधी दुल्हन लग रही थीं.
4/8
दीपिका ने अपने शादी के लिए हैवी ज्वैलेरी पहनी है. उन्होंने साउथ इंडियन साड़ी के साथ मैचिंग गहने पहने हुए नजर आ रही हैं. गहनों से इतर इस तस्वीर में दुल्हन की मुस्कुराहट ने इस शादी की तस्वीर को और भी खूबसूरत बना दिया है.
5/8
दीपिका पादुकोण के हाथों में शगुन की थाली नजर आ रही है. थाली में हल्दी कुमकुम के साथ दो सफेद फूल और एक इत्र की बॉटल नजर आ रही है. ये शगुन की थाली शादीशुदा महिला को दी जाती है.
6/8
अपनी शादी में दीपिका पंजाबी और साउथ इंडियन अंदाज में दुल्हन बनीं थी. इस दौरान दीपिका पादुकोण साउथ इंडियन स्टाइल में दुल्हन बनी हैं. उन्होंने माथे पर मुंडावली पहनी नजर आ रही हैं.
7/8
रणवीर-दीपिका की शादी किसी फेयरीटेल वेडिंग से कम नहीं है और अपनी शादी में दीपिका भी किसी परी से कम खूबसूरत नहीं लग रही थी.
8/8
नए नवेली दुल्हन दीपिका पादुकोण की तस्वीरें जब से रिलीज की गई हैं तब से उनके फैंस दीवाने हो गए हैं. लाल जोड़े में रणवीर की पत्नी बनी दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लग रही हैं.