2012 में जहां पर हुआ था इजरायली राजनयिक की गाड़ी पर हमला वहीं पर आज हुआ विस्फोट, देखें तस्वीरें
विस्फोट को लकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजरायल के अपने समकक्षीय विदेश मंत्री गबी अश्कनाजी से बात की. उन्होंने कहा कि भारत इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के लुटियंस इलाके में इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम विस्फोट हुआ है. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. अधिकारी ने कहा, 'तीन कारों के शीशे टूट गए हैं. घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं.'
राजधानी दिल्ली में जिस वक्त विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट चल रहा था कि अचानक 5 एपीजे अब्दुल कलाम रोड के पास विस्फोट की खबर से हड़कंप मच गया.
हालांकि, इस धमाके में किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है. लेकिन, वहां पास में खड़ी तीन गाड़ियों के ग्लास टूटें हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह कम तीव्रता वाला ब्लास्ट था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -