'IPL 9 में 19 अप्रैल तक नहीं बजा सकते कोई भी बॉलीवुड सॉन्ग'
न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने कहा , ''अगली सुनवाई तक प्रतिवादी आईपीएल मैचों के दौरान रेडियो, टीवी, मोबाइल या अन्य माध्यमों से आईएसआरए से मंजूरी के बगैर ऐसा कोई काम नहीं कर सकता जिससे रॉयल्टी पाने के उनके अधिकारों का उल्लंघन होता है.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबरों की मानें तो ISRA का कहना है कि सदस्यों की परमिशन के बिना सॉन्ग्स बजाना ‘कलाकार के अधिकार’ का हनन है.
कोर्ट ने इवेंट मैनेजमेंट फर्म डीएनए इंटरटेनमेंट नेटवर्कस प्राइवेट लिमिटेड और इसके संचालन प्रबंधक को 19 अप्रैल तक बॉलीवुड गीत नहीं बजाने का निर्देश दिया.
ISRA ने आरोप लगाया कि अभी तक किसी आईपीएल टीम या इवेंट मैनेजमेंट फर्म ने उन्हें कोई रॉयल्टी नहीं दी और ना ही उनके गाने बजाने की अनुमति ली है.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का रोमांचक मुकाबला शुरु होने में अब सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं इससे ठीक पहले क्रिकेट फैंस के लिए आई एक बड़ी खबर...जानें क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को ही होनी है और बीसीसीआई भी इसी दिन अपना जवाब देगा.
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में बॉलीवुड के मशहूर गाने सुनने को नहीं मिलेंगे क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट ने बीसीसीआई और सात आईपीएल टीमों को निर्देश दिया है कि सिंगर्स एसोसिएशन के सदस्यों की अनुमति के बिना वे बॉलीवुड संगीत नहीं बजा सकते.
द इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (ISRA) ने कोर्ट से दिल्ली डेयरडेविल्स को छोड़कर आईपीएल टीमों के बॉलीवुड संगीत बजाने पर रोक लगाने की मांग की थी.
ISRA ने कहा कि डेयरडेविल्स ने बताया कि उसे अब तक इस मसले के बारे में नहीं पता था लेकिन अब अनुमति लेकर रॉयल्टी का भुगतान करेगा.
आपको बता दें कि ISRA ने आईपीएल की सात टीमों को नोटिस भेजा है जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स को नहीं भेजा गया है.
एडवोकेट प्रवीण आनंद ने आईएसआरए (ISRA) की ओर से यह याचिका दायर की. आईएसआरए के सदस्यों में लता मंगेशकर, अलका याग्निक, आशा भोसले और कैलाश खेर शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -