नई दिल्ली: 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली में खास इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किले की तरफ जाने वाले कई रूट्स को डाइवर्ट कर दिया है. इतना ही नहीं कई रास्तों को जनता के लिए बंद कर दिया गया है. 15 अगस्त के दिन लोग किन रास्तों का इस्तेमाल करें और किन रास्तों से बचें, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी किया है.
हम आपको बता रहे हैं कि 15 अगस्त को किन रास्तों से दूर रहना है ताकि आजादी के दिन आपको ट्रैफिक जाम में ना फंसना पड़े. दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आस पास की सड़कों को 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से 11 बजे तक के लिए बंद कर दिया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जिन सड़कों को 15 अगस्त के दिन बंद किया है वो हैं - नेता जी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट रोड, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल रोड, एस पी मुखर्जी मार्ग से यमुना बाजार रोड, चांदनी चौक से लालकिला तक की सड़क, दरियागंज से रिंग रोड, लिंक रोड से नेताजी सुभाष रोड. इन तमाम सड़कों पर 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. रिहर्सल के दौरान इन सड़कों को बंद कर दिया जाएगा. इन सड़कों पर सिर्फ वही लोग जा पाएंगे जिनके पास गृह मंत्रालय का जारी किया गया इन्विटेशन या गाड़ी पर पार्किंग लेबल लगा होगा.
कुछ ऐसे रास्ते हैं जिनसे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर कुमार ने खासतौर से बचने की अपील की है. तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, रिंग रोड, आईएसबीटी ब्रिज. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वो इन तमाम रास्तों से दूरी बनाए रखें.
सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है.
15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले के प्राचीर से झंडा लहराएंगे. इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नहीं चाहती कि सुरक्षा को लेकर कोई कोताही हो.