एक्सप्लोरर
In Pics: 'साथ निभाना साथिया 2' का प्रोमो हुआ लॉन्च, गोपी बहू अका देवोलीना ने बताया रसोड़े में कौन है?

1/8

इन दिनों सोशल मीडिया एक ही सवाल है. रसोड़े में कौन था? अब गोपी बहू यानि देवोलीना चटर्जी ने एक वीडियो में बताया है कि रसोड़े में कौन-था.
2/8

इस रसोड़े में कौन-था इसकी जानकारी खुद कोकिलाबेन भी नहीं बता पाएंगी. देवोलीना 'साथ निभाना साथिया 2' के प्रोमो में बता रही हैं कि रसोड़े में गहना है.
3/8

दरअसल, साथ निभाना साथिया 2 का प्रोमो हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसे देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
4/8

इस प्रोमो में गोपी बहू गुलाबी साड़ी में एंट्री मारती हैं और जय श्री कृष्णा के साथ अभिवादन करती हैं. वह एक नए केरेक्टर गहना के बारे में बता रही हैं.
5/8

पीछे कूकर की सीटी की आवाज आ रही है और इसके साथ रसोड़ा जोक मारती है. गहना उन्हें स्वीट सरप्राइज देती हैं और कई हैरान करती हैं.
6/8

लेकिन ये गहना कौन है? ये सिर्फ गोपी बहू ही बता पाएगी. इसके लिए 'साथ निभाना साथिया 2' के ऑन एयर का इंतजार करना पड़ेगा.
7/8

बता दें कि देवोलीना बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट थी. बिग बॉस के घर में रहते हुए वह काफी चर्चा में थी. पैर में चोट लगने की वजह से वह घर बाहर हो गई थी.
8/8

प्रोमो में देखकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड है. प्रोमो में कोकिलाबेन की आवाज सुनाई देती है. वह गोपी बहू को बुलाती है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion