दिल्ली: बेहद गंदी यमुना नदी में मनाया गया छठ, स्याह काले पानी में व्रतियों ने झाग के बीच की पूजा
इस तस्वीर में भी महिला बेहद गंदे पानी में खड़े होकर भगवान भाष्कर की पूजा कर रही हैं. छठ को लेकर लोगों में इतनी आस्था रहती हैं कि लोग थोड़ी बहुत असुविधा को भी नजरंदाज कर देते हैं. यह महिला भी भक्ति भाव में इतनी लीन हैं कि इन्होंने नदी के गंदे पानी को नजरंदाज कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर में दिख रहा है कि पुल के एक तरफ महिलाएं छठ मना रही हैं वहीं, पुल के आसपास गंदगी का अंबार दिख रहा है. यहां गंदगी इतनी दिख रही है कि लोगों का वहां खड़े रहना मुश्किल लग रहा है, लेकिन छठ के कारण लोग वहां रहने को मजबूर हैं.
इस तस्वीर में दिख रहा है कि महिलाएं एक साथ भगवान भाष्कर की उपासना कर रही हैं. छठ पर फल और विभिन्न सामानों से भरे टोकरी में प्रसाद चढ़ाया जाता है. इसमें डूबते और उगते सूरज की पूजा की जाती है.
आस्था के महापर्व छठ का समापन हो चुका है, लेकिन छठ के अवसर पर यमुना नदी की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो चिंताजनक है. तस्वीर में यमुना के पानी में गंदगी के कारण झाग चारों तरफ फैला हुआ है. पानी गंदगी के कारण काली दिख रही है.
इस तस्वीर में दिख रहा है कि एक व्यक्ति पानी में खड़े होने के लिए झाग को साफ कर रहा है. झाग को हटाने के बाद जो पानी दिख रहा है वो बिल्कुल काला है. यह पानी स्वास्थ्य के लिहाज से हानिकारक हो सकता है.
छठ के पर्व को बिहार और यूपी के कुछ हिस्सों के लोग बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ मनाते हैं. इसे लेकर महीनों पहले से तैयारी शुरू हो जाती है. इस पर्व में साफ-सफाई का विशेष इंतजाम रखा जाता है.
ताजमहल के पीछे भी व्रतियों ने छठ का त्यौहार मनाया. यहां भी महिलाओं को गंदे पानी में खड़ा होना पड़ा. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि महिलाएं जहां खड़ी हैं वहां का पानी दूषित है. छठ को लेकर यहां साफ- सफाई के प्रति उदासीनता दिख रही है.
यमुना के गंदे पानी में भी लोगों ने छठ का महापर्व मनाया है. इस तस्वीर में झाग के बीच सूर्यदेव की उपासना कर रहीं व्रती महिला के हाथ में रखी डाली पर एक भक्त अर्घ्य दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -