Dhaka Attack: हमलावरों में शामिल था बांग्लादेश आवामी लीग के नेता का बेटा
बताया जा रहा है कि आतंकियों में से एक रोहान इबाने इम्तियाज, सत्ताधारी दल के नेता का बेटा है. इसके साथ ही दो अन्य शमीम मुबाशिर और निबरास इस्लाम ने ढाका के बड़े स्कूल से तालीम हासिल की है. जिस स्कूल के नेता से बेटे और बाकी आतंकियों ने तालीम हासिल की है उसका नाम ‘स्कोलास्टिका’ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appढाका के रेस्टोरेंट पर हमला करने और 20 निर्दोष विदेशी नागरिकों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों की पहचान जाहिर हो गई है. इसमें चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि आतंकियों में से एक बांग्लादेश के सत्तारूढ़ अवामी लीग के एक वरिष्ठ नेता का बेटा है.
रोहान के पिता एसएम इम्तियाज खान बाबुल, ढाका में खास रुतबा रखते हैं. वे बांग्लादेश ओलंपिक संघ के उप महासचिव भी हैं. उन्होंने 4 जनवरी को स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस खुलासे के बाद बांग्लादेश की राजनीति में भी हलचल मच गई है.
पुलिस महानिरीक्षक ए के एम शहीदुल हक ने आज मीडिया से कहा कि पांच हमलावर आतंकवादी संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सदस्य थे. उन्होंने दावा किया कि पुलिस को कुछ वक्त से इनकी तलाश थी.
आरोप ये भी लग रहे हैं कि बांग्लादेश की पत्रिका ‘प्रोथोम आलो’ ने फराज़ को दोस्ती की खातिर कुर्बान होने वाला युवक इसलिए भी बताया, क्योंकि ये पत्रिका फराज़ के नाना की है.
सेना का कहना है कि ढाका के इस रेस्तरां पर हुए हमले और अभियान के दौरान छह हमलावर मारे गए हैं जबकि 20 बंधक, ज्यादातर विदेशी, भीतर मृत मिले. पुलिस ने बाद में पांच शवों की तस्वीरें जारी कीं, जो उनके अनुसार हमलावर थे.
एसआईटीई ने पांच हमलावरों की पहचान अबु उमर, अबु सलाम, अबु रहीम, अबु मुस्लिम और अबु मुहरिब अल-बंगाली के रूप में की है. पुलिस ने जो नाम बताए हैं, वे हैं.. आकाश, बिकास, डॉन, बधोन और रिपन.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -