शत्रुघ्न सिन्हा के सबसे प्यारे दोस्तों में से एक हैं धर्मेद्र
उन्होंने कहा, हम दूसरी बार एक-दूसरे के साथ हैं. हमें एक-दूसरे की जरूरत हैं. 'यमला पगला दीवाना' में छोटी-सी भूमिका निभाने के लिए मैंने कुछ नहीं सोचा. धर्मेद्र से पहले ही हां कह दिया. तस्वीर: इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंबंधों की बात करते हुए शत्रुघ्न का कहना है कि धर्मेद्र और हेमा के साथ उनके संबंध पेशेवर दुनिया से बहुत आगे तक हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
मजाकिया अंदाज में शत्रुघ्न ने कहा, उनका दिल सुनहरा है. आप जानते हैं कि हम 'शोले' भी साथ करने वाले थे लेकिन भगवान और रमेश सिप्पी ने कुछ और ही सोचा था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
उन्होंने धर्मेद्र को 'भगवान की निजी पसंद' बताया. तस्वीर: इंस्टाग्राम
शत्रुघ्न ने आगे कहा, सिर्फ धर्मेद्र ही नहीं, हेमा (मालिनी) भी अच्छी दोस्त हैं. हेमा और धर्मेंद्र दोनों सालों से मेरे दोस्त रहे हैं. इस इंडस्ट्री में दोस्ती मुश्किल हैं जहां हर शुक्रवार को वफादारी बदलती है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपकमिंग फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में मशहूर एक्टर धर्मेद्र के साथ गेस्ट अपीयरेंस दी है. इसके साथ ही उन्होंने धर्मेद्र को अपना सबसे प्यारा दोस्त बताया है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
उन्होंने कहा, हम सभी तीनों ने दुलाल गुहा की फिल्म 'दोस्त' में साथ काम किया है जो मैं समझता हूं कि 1974 में रिलीज हुई थी. यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसके अलावा विजय आनंद की फिल्म 'ब्लैकमेल' में भी कमाल किया है जिसमें धर्मेद्र और मुझे एक साथ कास्ट भी किया गया था. हमारे लिए यह एक खास फिल्म थी. मुझे जहां तक ध्यान है कि मेरी पत्नी पूनम ने भी धर्मेद्र के साथ एक फिल्म में काम किया है. तस्वीर: यूट्यूब
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -