एक्सप्लोरर
तानाशाह किम जोंग-उन जिस ट्रेन से पहुंचे चीन, जानिए उस ट्रेन की खासियत
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/29162609/china.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![साल 1984 में उत्तर कोरिया के संस्थापक और किम जोंग-इल के पिता यानी कि किम जोंग-उन के दादा इनसे पहले पूर्वी यूरोप तक गए थे. किम जोंग-उन हवाई यात्राओं से परहेज करते हैं और वो अपनी परंपरागत और सबसे पुरानी ट्रेन में सफर करते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/29073721/kim-jung-un.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 1984 में उत्तर कोरिया के संस्थापक और किम जोंग-इल के पिता यानी कि किम जोंग-उन के दादा इनसे पहले पूर्वी यूरोप तक गए थे. किम जोंग-उन हवाई यात्राओं से परहेज करते हैं और वो अपनी परंपरागत और सबसे पुरानी ट्रेन में सफर करते हैं.
2/6
![किम जोंग के परिवार की यात्राएं सीक्रेट होती थीं. इस बारे में किसी को भनक नहीं होती थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/29073718/china.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किम जोंग के परिवार की यात्राएं सीक्रेट होती थीं. इस बारे में किसी को भनक नहीं होती थी.
3/6
![ऐसा इसलिए भी क्योंकि किम का परिवार इस हरे रंग और पीली पट्टी वाली ट्रेन में सफर करता था. लेकिन जब भी सत्ताधारी किम खानदान को उत्तर कोरिया से बाहर देखा गया है तो इसी खास ट्रेन से वह उन विदेशी दौरों पर गए हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/29073715/china-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा इसलिए भी क्योंकि किम का परिवार इस हरे रंग और पीली पट्टी वाली ट्रेन में सफर करता था. लेकिन जब भी सत्ताधारी किम खानदान को उत्तर कोरिया से बाहर देखा गया है तो इसी खास ट्रेन से वह उन विदेशी दौरों पर गए हैं.
4/6
![उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन अचानक चीन के दौरे पर पहुंचे हैं. वे वहां अपने परिवार की सबसे पुरानी ट्रेन से रवाना हुए थे. दुनिया को इस बात की उस वक्त खबर हुई जब उत्तर कोरिया के तानाशाह ट्रेन से अचानक बीजिंग जा पहुंचे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/29073707/china-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन अचानक चीन के दौरे पर पहुंचे हैं. वे वहां अपने परिवार की सबसे पुरानी ट्रेन से रवाना हुए थे. दुनिया को इस बात की उस वक्त खबर हुई जब उत्तर कोरिया के तानाशाह ट्रेन से अचानक बीजिंग जा पहुंचे.
5/6
![वहीं किम जोंग-उन के पिता किमजोंग-इल की यात्राओं के बारे में भी किसी को भनक नहीं होती थी. साल 2003 में चीन पहुंचने के कई दिन बाद उनकी यात्रा को सार्वजनिक किया गया. इसी तरह से साल 2009 में जब वह रूस गए तो फोटोग्राफरों को उस यात्रा की फोटो लेने से मना कर दिया गया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/29073704/china-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं किम जोंग-उन के पिता किमजोंग-इल की यात्राओं के बारे में भी किसी को भनक नहीं होती थी. साल 2003 में चीन पहुंचने के कई दिन बाद उनकी यात्रा को सार्वजनिक किया गया. इसी तरह से साल 2009 में जब वह रूस गए तो फोटोग्राफरों को उस यात्रा की फोटो लेने से मना कर दिया गया.
6/6
![किम जोंग फिलहाल चार दिन की यात्रा पर चीन पहुंचे हैं. किम अपनी पत्नी री सोल जू के साथ इस यात्रा पर पहुंचे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान किम जोंग ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नॉर्थ कोरिया आने का निमंत्रण भी दिया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/29073700/china-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किम जोंग फिलहाल चार दिन की यात्रा पर चीन पहुंचे हैं. किम अपनी पत्नी री सोल जू के साथ इस यात्रा पर पहुंचे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान किम जोंग ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नॉर्थ कोरिया आने का निमंत्रण भी दिया है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)