जिस इवेंट में प्रियंका ने मचाया तहलका, वहां से अब आ रही हैं ये तस्वीरें
तस्वीरों में सबसे दाहिनी ओर आप हुस्न की मल्लिका प्रियंका चोपड़ा को देख सकते हैं. इस ड्रेस में वे न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए मेट गाला में पहुंची थीं. मेट गाला एक फैशन इवेंट है जिसे मेट बॉल या Costume Institute Gala के नाम से भी जाना जाता है. ये एक सालाना इवेंट होता है जिसमें न्यूयॉर्क के Art's Costume Institute के लिए चंदा इक्ट्ठा किया जाता है. बताते चलें कि हाल में भारत आईं दिग्गज इंटरनैशनल अदाकारा प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट को अटेंड करने वापस से अमेरिका पहुंच गई हैं. बीते मंगलवार को इस इवेंट का आयोजन किया गया था. वहीं इसी इवेंट से आई कुछ और दिलचस्प तस्वीरों पर लोगों निगाहें थम गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMet Gala में दिग्गज पॉप स्टार जस्टिन बीबर की पूर्व प्रमिका सेलेना गोमज़ अपने ताज़ा प्रेमी वीकेंड संग पहुंची. वीकेंड और सेलेना ने अबतक अपने रिश्ते पब्लिक नहीं किये थे. लेकिन ईवेंट के दौरान दोनों ने कई बार एक-दूसरे को किस किया जिससे उनका रिलेशनशिप स्टेटस साफ हो गया. बताते चलें कि दिग्गज पॉप स्टार सेलेना के पूर्व प्रेमी जस्टिन बीबर भी ईवेंट में मौजूद थे. सेलेना को नए प्रेमी के साथ इस हाल में देखकर जस्टिन पर क्या ही बीती होगी. देखें कुछ और तस्वीरें
सेलेना और वीकेंड की एक और तस्वीर.
वहीं इस तस्वीर में Frances Bean Cobain अपनी मां Courtney Love को किस करती नज़र आ रही हैं. Frances एक व्यूजु्ल आर्टिस्ट हैं और मॉडल हैं और आपने मां बाप की इकलौती बेटी हैं.
Tom Brady और Gisele Bundchen के किसिंग की एक और तस्वीर.
Tom Brady और Gisele Bundchen के किसिंग की एक और तस्वीर.
इस तस्वीर में आप Tom Brady को Gisele Bundchen को किस करते देख सकते हैं. अमेरिकी फैशन जगत में इन दोनों का लोहा माना जाता है.
इस तस्वीर में आप Alessandro Michele को Dakota Johnson के गालों पर किस करते देख सकते हैं. दोनों ही अमेरिका के दिग्गज सेलिब्रिटी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -