फिर शर्मसार हुई इंसानियत, मोहम्मद की तस्वीर ने दिलाई अयलान और ओमरान की याद
हाल में सीरिया में हुए एक हमले के बाद चार साल के ओमरान की दहशत से भरी हुई तस्वीर सामने आई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2015 में सीरियाई बच्चे अयलान की जो तस्वीरें सामने आई थीं उनसे दुनियाभर के लोगों को सदमा लगा था. एक बार फिर इंनसानियत को शर्मसार करने वाली वैसी ही एक तस्वीर सामने आई है. भारत के पड़ोसी देश म्यांमार के मोहम्मद शोहयात का शव अयलान जैसी हालत में ही मिला है. नन्हें बच्चे की तस्वीर से लोगों में एक बार फिर गुस्सा भर गया है.
म्यांमार में रोहिंग्या समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद शोहयात की ये तस्वीर इस बात की गवाह हैं कि देश में रोहिंग्या समुदाय के साथ क्या हो रहा है. ये तस्वीर उस दौरान ली गई जब बांग्लादेश पलायन करने की कोशिश में शोहयात को अपनी जान गंवानी पड़ी.
अलयान और शोहयात की तस्वीरों से ये जाहिर होता है कि दुनिया के जिन हिस्सों को हिंसा ने अपनी चपेट में ले लिया है, वहां के बच्चों का बचपन किन हालातों से होकर गुज़र रहा है.
2015 में सीरिया से यूरोप पलायन करते हुए अयलान की समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी.
शोहयात की इस तस्वीर के सामने आने के बाद उसकी तुलना अयलान की तस्वीरों से की जा रही है. साल 2011 की शुरुआत से सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध ने जो विभत्स रूप लिया है, आयलन की तस्वीर उसकी झलक मात्र है. वहीं म्यांमार के रोहिंग्या समुदाय को लेकर वैसी बहस नहीं है, जबकि देश में इस समुदाय के लोगों को साम्प्रदायिक हिंसा के क्रूरतम रूप का सामना करने जैसी ख़बरे सामने आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -