शराब के नशे में सर्कस के बाघ को नोट खिला रहा था चीनी, शेर नो नोच ली दो उंगलियां
एक और रिश्तेदार ने बताया कि सर्कस देखने जाने से पहले उसने शराब पी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाघ ने बई की बीच की उंगली पूरी खा ली और उसकी तर्जनी उंगली को आधा चबा गया.
उनकी रिश्तेदार ने बताया कि उसे तुरंत ही नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और अब वे खतरे से बाहर हैं.
इसके बाद सर्कस के स्टाफ ने वहां पहुंच बाघ को लोहे की छड़ से मारा और उसका हाथ छुड़वाया. हांगकांग स्थित दक्षिण चीन की ‘मॉर्निंग पोस्ट’ ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा, ‘‘ज्यादा खून बह जाने की वजह से बई बेहोश हो गए और उसकी दो उंगलियां गायब हैं.’’
ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो में नज़र आ रहा है कि शेर नोट लेकर खाने लगा लेकिन बाघ ने बई के दाएं हाथ को ही चबाना शुरू कर दिया.
चीन के हेनान प्रांत के जिंगजियोन में लगे सर्कस के दौरान ये हादसा उस समय हुआ जब 65 साल के पेंशनर बई, पिंजरे में कैद बाघ और शेर को नोट खिलाने की कोशिश कर रहा था.
चीन में एक बुजुर्ग को सर्कस के दौरान पिंजरे में कैद बाघ को नोट खिलाना महंगा पड़ गया क्योंकि उसकी इस हरकत से गुस्साए बाघ ने उसकी दो उंगलियां चबा डालीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -