नीरव मोदी के खजाने से मिली 10 करोड़ के हीरे की अंगूठी और करोड़ो का सामान
देखें तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेखें तस्वीरें
इन्हें ईडी और सीबीआई की ज्वाइंट छापेमारी में उजागर किया गया है.
जिन तस्वीरों को आप देख रहे हैं, ये तस्वीरें नीरव मोदी के घर से छापे मारी में बरामद महंगी पेंटिंग्स है.
नीरव के पिता भी हीरा कारोबार से जुड़े रहे हैं, शुरूआत में नीरव पढ़ाई के लिए अमेरिका गया लेकिन फिर पढ़ाई छोड़कर भारत लौटा और अपना कारोबार शुरू किया.
हॉलीवुड की अभिनेत्री केट विंसलेट और डकोटा जॉनसन जैसी हस्तियां उसके ग्राहकों में शामिल हैं.
नीरव मोदी ज्वैलरी की रेंज 10 लाख से 50 करोड़ तक है. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा नीरव मोदी डायमंड की ब्रैंड एंबैसडर हैं.
उसने अपने ही नाम यानी नीरव मोदी डायमंड ब्रांड नेम से देश और दुनिया में ज्वैलरी शो रूम खोल रखे हैं. दिल्ली, मुंबई से लेकर लंदन, हांगकांग और न्यूयॉर्क तक में नीरव मोदी के 25 बड़े लग्जरी स्टोर हैं.
मुंबई के समुद्र महल में नीरव के ठिकाने पर छापे में महंगे गहने और महंगे सामान बरामद हुए हैं.
12 हजार करोड़ रुपये घोटालेबाजों में से एक नीरव मोदी के ठिकानों पर आज भी ईडी और सीबीआई की जाइंट टीम ने छापा मारा है.
इसके अलावा 10 करोड़ रुपये की कीमत की पेटिंग्स भी मिली है. इतना ही नहीं नीरव मोदी के घर छापेमारी में लाखों की कीमत वाली हीरे जड़ी हुई घड़ी भी बरामाद हुई है.
छापे के दौरान 10 करोड़ की एक अंगूठी भी मिली है.
बता दें नीरव मोदी एक बड़ा हीरा कारोबारी है जिसे भारत का डायमंड किंग भी कहा जाता है. 48 साल के नीरव मोदी 2017 में दुनिया के सबसे रईस आदमियों की फोर्ब्स की लिस्ट में 84वें नंबर पर था. फोर्ब्स के मुताबिक नीरव मोदी की करीब 12 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक है. नीरव मोदी फायर स्टार डायमंड नाम से कंपनी चलाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -