AFCAT एग्जाम के लिए 2 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन, जानें परीक्षा के लिए जरूरी पात्रता एवं मापदंड
इंडियन एयर फोर्स की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2025) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख जारी कर दी गई है. कैंडिडेट्स 2 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करना होगा. वहीं, जो भी अभ्यर्थी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2025) में शामिल होना चाहते हैं उनको पदानुसार संबंधित विषयों/ क्षेत्र में 10+2/ इंजीनियरिंग डिग्री/ स्नातक डिग्री/ एनसीसी सर्टिफिकेट आदि पास होना अनिवार्य है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा AFCAT Flying Batch पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ग्राउंड ड्यूटी/ टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गयी है. एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस भर्ती में शामिल होने के लिए AFCAT Entry पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा. NCC Special एवं Meteorology Entry पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा, इन पदों पर अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बताते चलें कि एयर फोर्स की ओर से इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसके बाद आप इससे जुड़ी अन्य डिटेल चेक कर सकेंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -