Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कम उम्र में ही पिता को खोने के बाद अमित भड़ाना ने लिखी कामयाबी की इबादत, दिल छू लेगी कहानी
लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और सोच रखा था. अमित को बचपन से ही लोगों को हंसाना और एंटरटेन करना अच्छा लगता था. उन्होंने अपने पिता को 1999 में खो दिया और उनकी परवरिश उनके चाचा और दादी ने की. अमित घर में सबसे बड़े थे और उन पर बहुत जिम्मेदारियां थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रेजुएशन पूरी हो जाने के बाद अमित ने लॉ कॉलेज में दाखिला लिया. फेसबुक पर एक वीडियो साझा करने से उन्हें लोकप्रियता मिली. प्रोत्साहन से उन्होंने परिवार-केंद्रित वीडियो बनाना शुरू किया. कैमरे के सामने शर्म आने के बाद भी उन्होंने वीडियो बनाए और अपने हरियाणवी भाषा के वीडियो के लिए प्रसिद्ध हो गए. आज उनके YouTube चैनल पर करोड़ो सबस्क्राइबर हैं.
शुरुआत में अमित भड़ाना ने यूट्यूब पर देसी अंदाज में वीडियो अपलोड किए, जो बहुत लोकप्रिय हुए. उनके वीडियो अपलोड करने के कुछ समय बाद ही ट्रेंड करने लगते. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार में यूट्यूब क्रिएटर ऑफ इंडिया का खिताब भी मिला है. अमित वीडियो की स्क्रिप्ट खुद लिखते हैं और एडिटिंग भी खुद करते हैं.
अमित का यूट्यूब चैनल मेहनत और सालों के प्रयासों से लोकप्रिय हुआ है. वह मानते हैं कि किसी भी सामान्य से दिखने वाली चीज को काबिलियत से भी लोकप्रिय बनाया जा सकता है. किसी वीडियो को बड़े कैमरों या सेट की ज़रूरत नहीं होती, बस इसे बनाएं और अपलोड करें. आपको सफलता जरूर मिलेगी.
अमित भड़ाना अब ब्रांड बन चुके हैं. वह लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी वीडियो/पोस्ट शेयर करते हैं. जहां उनके अच्छा खासे फॉलोवर्स हैं. वीडियो डालते ही मिलियन व्यूज आते हैं. उनके आगे कई बॉलिवुड के दिग्गज भी फेल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -