BBA Vs B.Com: 12वीं कॉमर्स के बाद कौन है सबसे बेहतर? कहां है करियर विकल्प, कितनी मिलती है सैलरी, पढ़ें यहां
अगर आप भी इन दोनों में से कोई कोर्स करना चाह रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है. दोनों में से करियर और पैकेज के हिसाब से कौन सा बेहतर है. बीबीए, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में व्यवसाय प्रबंधन, मार्केटिंग और मानव संसाधन जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह आपको मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद करता है. वहीं, बीकॉम बैचलर ऑफ कॉमर्स में आप एकाउंटिंग, टैक्सेशन जैसे विषयों पर ध्यान देते हैं. बीकॉम का फोकस अधिक तकनीकी और अकाउंटिंग से संबंधित है..अगर आप बिजनेस के फील्ड में जाना चाहते हैं, तो बीबीए सही कहा जाता है. वहीं, फाइनेंस सेक्टर में करियर के लिए बीकॉम को बेहतर माना जाता है.
बीबीए के पाठ्यक्रम में बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस और फाइनेंस की जानकारी पर फोकस होता है. वहीं, बीकॉम में कॉमर्स, अकाउंटिंग, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स पर जोर दिया जाता है. बीबीए में बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्सेस मुख्य अध्ययन क्षेत्र हैं, जबकि, बीकॉम में अकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑडिटिंग और कमर्शियल लॉ के बारे में पढ़ाया जाता है.
बीबीए और बीकॉम की फीस में फर्क होता है. सरकारी कॉलेज में बीबीए की फीस सालाना 10,000 से 30,000 रुपये हो सकती है, जबकि बीकॉम की फीस 5,000 से 20,000 रुपये के बीच होती है. वहीं, निजी कॉलेज में बीबीए की फीस 50,000 से 3,00,000 रुपये तक जा सकती है, जबकि बीकॉम की फीस 30,000 से 2,00,000 रुपये तक होती है.
बीबीए करने वाले छात्रों की सैलरी की बात करें, तो बिजनेस मैनेजमेंट में 4-6 लाख, मार्केटिंग में 4-7 लाख, ह्यूमन रिसोर्सेज में 3-5 लाख और फाइनेंस में 5-8 लाख रुपये तक सालाना एवरेज सैलरी हो सकती है.
वहीं, बीकॉम में अकाउंटिंग में 3-5 लाख, फाइनेंस में 4-7 लाख, ऑडिटिंग में 4-6 लाख और कमर्शियल बैंकिंग में 5-8 लाख रुपये सालाना तक एवरेज सैलरी पैकेज हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -