CAT 2023: कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, 26 नवंबर को है एग्जाम, ऐसा होगा पेपर पैटर्न
आईआईएम लखनऊ कल शाम को 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन विंडो खुली रखेगा, उसके बाद आवेदन नहीं किए जा सकेंगे. अप्लाई करने के लिए आपको iimcat.ac.in पर जाना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे 25 अक्टूबर से 26 नवंबर 2023 के बीच और परीक्षा का आयोजन होगा 26 नवंबर 2023 दिन रविवार को.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2400 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 1200 रुपये है. पेमेंट केवल ऑनलाइन होगा.
26 नवंबर के दिन परीक्षा तीन सेशन में आयोजित होगी. वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटीटेटिव एबिलिटी से सवाल आएंगे.
पेपर हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा. मोटी तौर पर हर सेक्शन के लिए 40 मिनट मिलेंगे. एक सेक्शन के जवाब देने के दौरान आप दूसरे सेक्शन में नहीं जा सकते. दिए गए समय पर ही इसे कंप्लीट करना होगा.
नतीजे जनवरी 2024 के दूसरे हफ्ते तक आ सकते हैं. ये स्कोर अगले साल दिसंबर महीने तक वैलिड रहेगा यानी 31 दिसंबर 2024 तक. अन्य डिटेल वेबसाइट पर देखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -