CBSE Exam 2020: स्टूडेंट्स अगर रखें इन बातों का ध्यान तो बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे अच्छे नंबर
सभी प्रश्नों के उत्तर दें. दिमाग का संतुलित और सर्वोत्तम उपयोग करें. सकरात्मक बने रहें. निश्चित रूप से आपके नंबर बढ़ जायगें.परीक्षा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टूडेंट्स को समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए. सम्पूर्ण समय को प्रश्नों के नेचर के अनुसार विभाजित कर लेना चाहिए. जिन प्रश्नों पर जितना समय सुनिश्चित किया गया है. उसके उत्तर देने में उतना ही समय दें. अन्यथा कुछ प्रश्न ऐसे छूट जायेगें जिनका उत्तर देने के लिए आपके पास समय नहीं बचेगा.
गत वर्षों के प्रश्नपत्रों को अवश्य साल्व करें. इससे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के नेचर (प्रकृति) के बारे में जानकारी मिलेगी. आपकी राइटिंग स्किल डेवलप होगी. यह भी पाया गया है कि गत वर्षों के प्रश्नों की पुनरावृति भी हुई है. ऐसे प्रश्नों के उत्तर स्टूडेंट्स बड़ी सहजता और सरलता से कम समय में दे सकेंगें. इसमें बचे समय को वे अगले प्रश्नों के उत्तर देने में लगा सकेंगें. परिणाम स्वरूप उनका अंक बढ़ जायेगा.
परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे परीक्षा के पहले वाली रात को भरपूर नींद लें और किसी प्रकार का तनाव ना रखें. तनाव मुक्त रहने से स्टूडेंट्स में समझ और क्रिएटिविटी बढ़ जाती है. परिणाम स्वरूप वे परीक्षा कक्ष में अच्छा से अच्छा परफॉर्मेंस कर सकेंगें. जिससे उनके अंक बढ़ जायेंगें.
प्रिय स्टूडेंट्स! तो आइये यहां पर कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहें हैं जिसको पढ़ें और फॉलो करें, तो निश्चित रूप से आप अपने प्रत्येक विषय में अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -