रूफटॉप पार्क, ट्री हाउस और फ्लोटिंग फॉरेस्ट, इसलिए बना सिंगापुर का ये बोर्डिंग स्कूल ‘वर्ल्ड बिल्डिंग ऑफ द ईयर’
हुइझेन हाई स्कूल (Huizhen High School) चाइना में है और ये एक बोर्डिंग स्कूल है. इसे साल 2023 का वर्ल्ड बिल्डिंग ऑफ द ईयर का खिताब मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस स्कूल को अप्रोच डिजाइन स्टूडियो और झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग डिज़ाइन ग्रुप ने डिजाइन किया है. यहां एक ओपेन एयर लेक्चर हॉल है और आने-जाने वाले रास्तों के किनारे पर पेड़ लगे हैं.
इस स्कूल को अवॉर्ड मिला है इसके बिलकुल अलग तरह के आर्किटेक्ट के कारण. इसे ऐसे बनाया गया है कि यहां के स्टूडेंट्स को खुली हवा मिले, प्रकृति का साथ मिले जिससे वे स्ट्रेस फ्री होकर पढ़ाई कर सकें.
इस बिल्डिंग को करीब 18 कैटेगरीज में जज किया गया है. इसमें स्पैनिंग कर्मशियल, कल्चरल और रेजिडेंशियल आर्किटेक्चर जैसे पहलुओं पर विचार किया गया.
स्कूल में रूफ टॉप हैं, जहां स्पोर्ट्स की फैसिलिटीज हैं. यहां एक कॉमन स्टडी स्पेस भी बनाया गया है जहां स्टूडेंट्स पढ़ाई के बीच में रिलैक्स कर सकते हैं. ये अवॉर्ड WAF (इंटरनेशनल वर्ल्ड आर्किटेक्चर फेस्टिवल) ने दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -