Covid-19: अभी कुछ दिन और नहीं खुलेंगे दिल्ली के स्कूल
कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्कूल और कॉलेज आगे भी बंद ही रहने वाले हैं. साथ ही इस मुद्दे को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अगली बैठक में उठाया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हुई बैठक में दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने का सुझाव दिया. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के प्रतिनिधि ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है. बच्चों की सामाजिक और आर्थिक कल्याण का और नुकसान होने से रोका जाए.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के मुद्दे को डीडीएमए की अगली बैठक में उठाया जाएगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा (Online Education), भौतिक रूप से कक्षा में दी जाने वाली शिक्षा का विकल्प कभी नहीं बन सकती है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा सरकार ने स्कूल तब बंद किये थे जब बच्चों को खतरा था लेकिन “अत्यधिक सावधानी” के चलते उनका नुकसान हो रहा है.
महामारी विज्ञानी और सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ चंद्रकांत लहरिया के नेतृत्व में माता-पिता के एक प्रतिनिधिमंडल ने पहले सिसोदिया से मुलाकात की थी. इस दौरान स्कूलों को फिर से खोलने की मांग करते हुए 1,600 से अधिक अभिभावकों (Parents) द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन सौंपा था.
हालाँकि स्कूलों को कुछ समय के लिए फिर से खोल दिया गया था, लेकिन पिछले साल 28 दिसंबर को ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते आई कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए उन्हें फिर से बंद कर दिया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -