Covid-19: यूपी में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, नहीं खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर यूपी (UP) में शैक्षणिक संस्थानों को न खोलने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में अब स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. लेकिन ऑनलाइन क्लास (Online Classes) जस की तस संचालित होंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी (UP) में शैक्षिक संस्थनों को 30 जनवरी तक बंद करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे. उससे पहले स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक रखने के आदेश थे.
उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना को देखते हुए एहतियातन स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 15 फरवरी तक बंद कर दिया है. यूनिवर्सिटी-कॉलेज के सेमेस्टर एग्जाम (Semester Exam) पूर्व में ही स्थगित किए जा चुके हैं. 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले सेमेस्टर एग्जाम्स को अगली तारीख तक स्थगित कर दिया है.
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही 15 से 31 जनवरी के मध्य आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं (Semester Exam) को स्थगित कर दिया गया था.
16 फरवरी को स्कूल-कॉलेजों के खुलने पर प्रबंधन को सभी गाइडलाइन (Guidelines) का पालन कराना आवश्यक होगा.
उधर, अन्य राज्यों में भी सरकारें अपने-अपने तरीकों से कोविड को कंट्रोल (Control) करने में लगी हुईं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -