एक्सप्लोरर
CUET UG 2024: DU से लेकर, BHU और JMI तक, यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कितना कट-ऑफ चाहिए होगा?
CUET UG 2023 Cut-Off: सीयूईटी यूजी परीक्षा में कितने कट-ऑफ के बाद अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. डीयू से लेकर बीएचयू तक, इन कोर्सेस का एक्सपेक्टेड कट-ऑफ क्या है, जानते हैं.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन 15 मई से होगा. इसके मार्क्स के आधार पर ही कैंडिडेट्स को पसंदीदा कॉलेज और कोर्स में एडमिशन मिलेगा. इस साल का कट-ऑफ कितना होगा ये तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा पर एक अनुमान लगाया जा सकता है कि एक्सपेक्टेड कट-ऑफ कितना हो सकता है.
1/6

डीयू से लेकर बीएचयू और जेएमआई तक इस साल किस कोर्स का कट-ऑफ कितना जा सकता है, जानने की कोशिश करते हैं. इसका अंदाजा पिछले साल के नतीजों के आधार पर लगाया जा सकता है. डीयू के टॉप कॉलेजों का कट-ऑफ अलग-अलग कोर्स के लिए इस प्रकार हो सकता है.
2/6

श्री राम कॉलेज में बीए का 97-99, बीए ऑनर्स का 90-92, बीएससी का 92-94, बीएससी ऑनर्स का 99-100 और बी कॉम का 99-100 कट-ऑफ जा सकता है. मिरांड हाउस का ऊपर बताए विषयों का कट-ऑफ क्रमश: 99+, 96-98, 96.98, 96,98, 99-100 जा सकता है. किरोड़ीमल कॉलेज का इसी क्रम में – 98-99.5, 96-98, 96-98, 99-100, 99-100 जा सकता है.
3/6

स्टीफेंस कॉलेज में बीए का 99-100, बीए ऑनर्स का 98-100, बीएससी का 98-99, बीएससी ऑनर्स का 99-99 और बी कॉम का 97-99 कट-ऑफ जा सकता है. हंसराज कॉलेज में इसी क्रम में कट-ऑफ इस प्रकार हो सकात है - 98.5-99.5, 96-98, 96-98, 99-100, 99-100.
4/6

जामिया का पिछले साल का कट-ऑफ इस प्रकार था. बीए ऑनर्स (इंग्लिश) का 65-80, बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) का 70-80, बीकॉम ऑनर्स का 60-80, बीएससी ऑनर्स (मैथ्स) का 50-70 और बीएससी ऑनर्स (केमिस्ट्री) का 45-70. इस साल भी इसी के आसपास कट-ऑफ जा सकता है
5/6

बीएचयू का पिछले साल का कट-ऑफ कुछ ऐसा था. बीए ऑनर्स (इंग्लिश) का 170+, बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) का 170+, बीकॉम ऑनर्स का 220+, बीएससी ऑनर्स (मैथ्स) का 160+ और बीएससी ऑनर्स (केमिस्ट्री) का 160+. देखना ये है कि इस बार इसमें बढ़ोत्तरी होती है या कमी.
6/6

कट-ऑफ के लिए कई तरह के फैक्टर्स जिम्मेदार होते हैं. जैसे कुल सीटों की संख्या, सीयूईटी का डिफिकल्टी लेवल, कुल कितने कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठ रहे हैं, सीयूईटी में कैंडिडेट्स का परफॉर्मेंस कैसा रहता है, कैंडिडेट किस कैटेगरी के हैं, किस विषय को कितने उम्मीदवारों ने चुना है वगैरह.
Published at : 19 Apr 2024 01:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion