Best Resume Tips: कंपनी आपके रिज्यूम से हो इंप्रेस तो इन टिप्स को फॉलो कर बनाएं अपना CV
हर कोई चाहता है उसे अच्छी कंपनी में नौकरी मिले लेकिन किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ये अच्छी तरह समझ लें कि आपका रिज्यूमे काफी इंप्रेसिव होना जरूरी है. रिज्यूमे अच्छा बना है तो ये कंपनी और एचआर को प्रभावित कर सकता है. हालांकि अक्सर हम अपने रिज्यूमे में कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं और उन पर ध्यान भी नहीं देते हैं लेकिन इन्हीं मामूली गलतियों के कारण हम सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं. चलिए आज हम आपको यहां बताएंगे बेस्ट रिज्यूम बनाने के टिप्स
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिज्यूम में सबसे जरूरी फॉर्मेट होता है. रिज्यूम का फॉर्मेट तैयार करने के दौरान हमेशा ब्लैक डार्क कलर की इंक यूज करें. कोई भी ब्राइट या लाइट कलर यूज नहीं करना चाहिए. रिज्यूम को हमेशा पीडीएफ में ही एक्सपोर्ट करे. ध्यान रखें कि आपका रिज्यूम सिंपल और अच्छे फॉर्मेट के साथ एक ही फॉन्ट साइज में होना चाहिए.
रिज्यूम में हमेशा सबसे टॉप पर आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए. ताकी एचआर आपको कॉन्टैक्ट कर सके. रिज्यूम में कभी भी लॉन्ग वाक्यों का इस्तेमाल न करें. रिज्यूम की लैंग्वेज एकदम आसान और इंप्रेसिव होनी चाहिए.
रिज्यूम हमेशा शॉर्ट और क्रिस्प होना चाहिए. कोशिश करें कि कम शब्दों में आप अपनी पूरी डिटेल दे दें. इंटर्नशिप या बिजनेस रोल का रिज्यूम एक पेज से ज्यादा नहीं होना चाहिए. वहीं टेक्निकल रोल की जॉब के लिए रिज्यूम दो पेज का होना चाहिए. हालांकि अगर किसी स्पेसिफिक जॉब रोल के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो उससे जूड़ी पूरी डिटेल मेंशन करें.
रिज्यूम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बुलेट प्वाइंट्स का यूज करें. बुलेट प्वाइंट्स में ही अपना एक्सपीरिएंस डालें.
स्पेलिंग्स का भी खास ख्याल रखें. गलत स्पेलिंग या वाक्य लिखने से आपका इंप्रेशन गलत हो सकता है.
रिज्यूमे कभी भी बड़े पैराग्राफ में नहीं होना चाहिए. एचआर हमेशा कम शब्दों में ज्यादा जानकारी चाहता है तो इस बात का ध्यान रखें.
अगर आपने पहले काम किया हुआ तो अपने एक्सपीरियंस को जरूर डालें. इसके लिए सबसे पहले करंट एक्सपीरियंस मेंशन करें. उसके बाद पूर्व के एक्सपीरियंस को दर्ज करें. हमेशा रिज्यूम में प्रोफेशनल शब्दों का इस्तेमाल करें. रिज्यूम में एक्सपीरियंस भी क्रिस्प होना चाहिए.
रिज्यूम के साथ अपने वर्क लिंक्स को जरूर अटैच करें ताकि एचआर आपके काम को समझ सके. बेस्ट रिज्यूम बनाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -