GATE 2024: लास्ट डेट आगे बढ़ी, लेट फीस के साथ अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
इस साल की गेट परीक्षा का आयोजन IISC बेंगलुरु कर रहा है. संस्थान ने अब रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2023 कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 3-4 फरवरी 2024 और 10-11 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा.
पहले परीक्षा की लास्ट डेट 29 सितंबर थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है पर इस दौरान फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
पेपर पैटर्न की बात करें तो एग्जाम 100 अंको का होगा और जनरल एप्टीट्यूड विषय सभी पेपरों में कॉमन होगा. ये 15 मार्क्स का आएगा. बाकी अंक यानी 85 मार्क्स से सिलेबस कवर किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1800 रुपये फीस देनी होगी और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को 900 रुपये फीस देनी होगी, लेट फीस अलग से है.
जो इस विषय में किसी भी प्रकार का डिटेल जानना चाहते हैं वे आईआईएससी बंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – gate2024.iisc.ac.in.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -