एक्सप्लोरर
IIT फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा ब्रांच बदलने का ऑप्शन, इस वजह से लिया गया फैसला
IIT Branch Change: कुछ आईआईटीज के पहले साल के स्टूडेंट्स अब अपनी ब्रांच नहीं बदल पाएंगे. 6 और आईआईटीज ने इस ऑप्शन को खत्म कर दिया है. लिस्ट में कौन-कौन से नाम हैं? जानें.

स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखने के मोटिव से कई आईआईटीज ने पहले साल के लिए स्टूडेंट्स के लिए ब्रांच बदलने की सुविधा खत्म कर दी है. कई जगहों पर ये कुछ साल पहले हुआ था और अब 6 और आईआईटीज इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
1/6

आईआईटी बॉम्बे ने साल 2023 में, आईआईटी हैदराबाद ने साल 2021 में और आईआईटी जम्मू ने साल 2018 में ब्रांच बदलने का ऑप्शन खत्म कर दिया था.
2/6

अब इस लिस्ट में 6 और नाम जुड़ गए हैं. ये हैं आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी धारवाड़, आईआईटी मंडी, आईआईटी धनबाद और आईआईटी भुवनेश्वर.
3/6

इस तरह अब कुल 9 आईआईटीज में ये सुविधा खत्म कर दी गई है. बता दें कि इस सुविधा के तहत पहले साल के स्टूडेंट्स फर्स्ट दो सेमेस्टर के एंड होने पर अपनी ब्रांच बदल सकते थे.
4/6

इसके लिए उन्हें अपने संस्थान के हिसाब से तय नियमों के मुताबिक सीजीपीए लाना होता था. अगर वे जरूरी कट-ऑफ ले आते थे तो उनकी ब्रांच बदल दी जाती थी.
5/6

ऐसा इसलिए किया गया है कि ब्रांच बदलने के लिए जरूरी नंबर लाने के लिए कैंडिडेट्स स्ट्रेस न लें. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि करीब 50 परसेंट स्टूडेंट्स ये चाहते हैं कि वे पहले साल के अंत में अपनी ब्रांच बदल लेंगे.
6/6

जबकि दस प्रतिशत ही ऐसा कर पाते हैं और बाकियों के हाथ निराशा लगती है. आईआईटीज ने ये ऑप्शन ही खत्म कर दिया है ताकि न स्टूडेंट ब्रांच बदलने की सोचें और न ही जरूरी नंबर लाने का तनाव लें.
Published at : 26 Jul 2024 01:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
भोजपुरी सिनेमा
हरियाणा
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion