एक्सप्लोरर
बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच स्कूल स्टूडेंट्स घर पर इस तरह करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/03/21c3d4d7bd2c59734d08970b385e5dd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतीकात्मक तस्वीर
1/6
![देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर छात्र-छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है. लेकिन बोर्ड एग्जाम आने को हैं. जिनके लिए छात्रों को कड़ी तैयारी करने की जरूरत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/62057446b03a9b90d8f0f77d200e941ec58da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर छात्र-छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है. लेकिन बोर्ड एग्जाम आने को हैं. जिनके लिए छात्रों को कड़ी तैयारी करने की जरूरत है.
2/6
![कोरोना काल में विद्यार्थी स्कूल सीमित संख्या में जा रहे हैं. ऐसे में उन्हें सेल्फ स्टडी की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए. विद्यार्थियों को भी कोरोना के इस संकट के वक्त आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. कुछ जगहों पर सिलेबस काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में छात्रों को बचे हुए सिलेबस में ज्यादा जरूरी टॉपिक्स पर पहले फोकस करना की जरूरत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/fa677c5dec3978a4b1dc1f0ea6c2f8e3f0722.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोरोना काल में विद्यार्थी स्कूल सीमित संख्या में जा रहे हैं. ऐसे में उन्हें सेल्फ स्टडी की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए. विद्यार्थियों को भी कोरोना के इस संकट के वक्त आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. कुछ जगहों पर सिलेबस काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में छात्रों को बचे हुए सिलेबस में ज्यादा जरूरी टॉपिक्स पर पहले फोकस करना की जरूरत है.
3/6
![सिलेबस को पूरा करने के लिए सिलेबस को एग्जाम के लिए बचे दिनों के हिसाब से बांट लेना चाहिए. ताकि टाइम मैनेजमेंट से सिलेबस को पूरा किया जा सके. छात्रों को अपने शिक्षकों से ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेज के बाद टच में रहने की जरूरत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/e109a240d8e33ebc39eaa12e5079adadd32a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिलेबस को पूरा करने के लिए सिलेबस को एग्जाम के लिए बचे दिनों के हिसाब से बांट लेना चाहिए. ताकि टाइम मैनेजमेंट से सिलेबस को पूरा किया जा सके. छात्रों को अपने शिक्षकों से ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेज के बाद टच में रहने की जरूरत है.
4/6
![विद्यार्थियों को अभी तक जितना भी पढ़ा है. उसका रिवाइज करते रहना चाहिए. जिससे पढ़े गए टॉपिक भूल न जाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/715efc19f5afb156fe7f534ddd81587ca793a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्यार्थियों को अभी तक जितना भी पढ़ा है. उसका रिवाइज करते रहना चाहिए. जिससे पढ़े गए टॉपिक भूल न जाएं.
5/6
![कोरोना के कारण ग्रुप स्टडी में भी अड़चने देखने को मिल रही हैं. हालांकि ऑनलाइन माध्यम से एक-दूसरे से कनेक्ट कर ग्रुप स्टडी भी की जा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/c70692f3a17a918b4bdfb11b895e557a8e007.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोरोना के कारण ग्रुप स्टडी में भी अड़चने देखने को मिल रही हैं. हालांकि ऑनलाइन माध्यम से एक-दूसरे से कनेक्ट कर ग्रुप स्टडी भी की जा सकती है.
6/6
![कोरोना के कारण छात्र ज्यादातर समय घर में ही रहते हैं. ऐसे में अपने एक्स्ट्रा टाइम को भी पढ़ाई के लिए देकर बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने की आवश्यकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/db729d931fd17db681c43cdf8774ec185f2c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोरोना के कारण छात्र ज्यादातर समय घर में ही रहते हैं. ऐसे में अपने एक्स्ट्रा टाइम को भी पढ़ाई के लिए देकर बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने की आवश्यकता है.
Published at : 03 Jan 2022 03:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)