आर्मी में किस अफसर की होती है सबसे ज्यादा सैलरी, सुविधाओं के मामले में ये ऑफिसर आगे, जानकर चौंक जाएंगे
आर्मी में तैनात अफसरों को अच्छे वेतन के साथ-साथ कई सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अलावा उन्हें मिलिट्री सर्विस पे जैसी कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी में सबसे छोटा पद सिपाही का होता है. इस पद चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार से 25 हजार रुपये तक का वेतन मिलता है.
वहीं, अफसर रैंक की बात की जाए तो लेफ्टिनेंट को मासिक वेतन 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक दिया जाता है. कैप्टेन को 61,300 से 1,93,900 रुपये, मेजर को 69400 से लेकर 2,07,200 रुपये दिए जाते हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,21,200 से 2,12,400 रुपये मिलते हैं.
इनके अलावा कर्नल को 1,30,600 से 2,15,900 रुपये, ब्रिगेडियर को 1,39,600 से 2,17,600 रुपये, मेजर जनरल को 1,44,200 से 2,18,200 रुपये, लेफ्टिनेंट जनरल 1,82,200 को 2,24,100 रुपये तक वेतन दिया जाता है.
आर्मी में सबसे ज्यादा वेतन की बात करें तो वह चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को मिलता है. COAS को ढ़ाई लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है. साथ ही बहुत सी सुविधाएं भी दी जाती हैं. जिनमें सरकारी आवास, सुरक्षा दल, रिटायरमेंट के बाद कई फैसिलिटी आदि शामिल हैं. COAS जनरल रैंक के अफसर को बनाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -