JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल, तुरंत करें अप्लाई
इसलिए वे कैंडिडेट्स जो चाहकर भी किसी वजह से अब तक अप्लाई ना कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करने की एक्सटेंडेट लास्ट डेट कल यानी 10 मई 2024 है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआवेदन करना हो या इस परीक्षा के बारे में किसी तरह का डिटेल या अपडेट पाना हो, दोनों ही काम के लिए आपको जेईईसीयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है - jeecup.admissions.nic.in.
परीक्षा कब आयोजित होगी अभी इस बारे में पक्की जानकारी नहीं दी गई है. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 फरवरी थी, जिसे आगे बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया था. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपये फीस देनी होगी.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसकी उम्र 14 साल से कम नहीं होनी चाहिए. अन्य पात्रता संबंधी डिटेल वेबसाइट पर देख लें.
परीक्षा का आयोजन ग्रुप ए, ई, बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, एल, और के1-के8 पोस्ट्स के लिए किया जाएगा. करेक्शन विंडो 11 और 12 मई के दिन खुली रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -