AAI ने निकाली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, 92000 मिलेगा वेतन, पढ़ें जरूरी डिटेल्स
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 से लेकर 28 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 89 पद हैं, जिनमें से 45 पद सामान्य (UR) के लिए, 10 पद अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 12 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए, 14 पद OBC (NCL) के लिए और 8 पद आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) श्रेणी के लिए आरक्षित हैं.
AAI जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विसेज) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2024 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास के साथ 3 वर्षीय नियमित डिप्लोमा (मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर इंजीनियरिंग) या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास सम्बंधित लाइसेंस होना जरूरी है.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 31,000 रुपये से लेकर 92,000 रुपये तक दिया जाएगा.
अप्लाई करने वाले सामान्य, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है. जबकि SC, ST, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा. पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंट आउट लेना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -