AIIMS नई दिल्ली में होगी हजारों पदों पर भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रोसेस, पढ़ें डिटेल्स
भर्ती अभियान के तहत कुल 4597 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. संबंधित पदों के लिए परीक्षा 26 से 28 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउम्मीदवारों को परीक्षा के लिए शहर की सूचना और प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह और तीन दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2400 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है और वे बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं.
AIIMS CRE 2025 के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होगा, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे. परीक्षा में दो भाग होंगे, प्रत्येक भाग में 4 अंक के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर Recruitment सेक्शन में Common Recruitment Examination (CRE) लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरना होगा. पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को आवेदन विवरण भरकर शुल्क जमा करना होगा और अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -