AIIMS में निकली बंपर पदों पर भर्ती, 67 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन, वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
कैंडिडेट्स जो स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार अब aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस भर्ती के माध्यम से कुल 123 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 17 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. इसलिए उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें. भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड़ में आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाना होगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है. इसके बाद ही उम्मीदवार पात्रता की श्रेणी में आएंगे. आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को भी उम्र सीमा में छूट नहीं मिलेगी.
आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,180 रुपये रखा गया है, जिसमें 18% जीएसटी भी शामिल है. वहीं, एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन मिलेगा. नॉन-मेडिकल डिपार्टमेंट में चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. जबकि मेडिकल डिपार्टमेंट में चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रति माह + एनपीए (नॉन-प्रैक्टिसिंग अलाउंस) दिया जाएगा.
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. अप्लाई करने में किसी समस्या के आने पर अभ्यर्थी helpdesk.rec@aiimsbilaspur.edu.in पर संपर्क कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -