AIIMS Recruitment: एम्स में निकली इस पद पर भर्ती, 8 जनवरी तक ही कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 45 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 8 जनवरी के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में MD/ MS/ DM/ MCh/ DNB/ M.Sc./ M. Biotech Degree या PhD की डिग्री होनी चाहिए.
अभ्यर्थी की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है. एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी (OPH) को 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मुफ्त रखा गया है.
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन 21 और 22 जनवरी 2025 को एम्स कल्याणी, पश्चिम बंगाल के विभिन्न विभागों में किया जाएगा.
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाएं. फिर वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं और भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. फिर उम्मीदवार फॉर्म भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -