असिस्टेंट प्रोफेसर के 590 पद पर निकली भर्तियां, इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
AP Jobs 2023: आंध्र प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (एपीडीएमई) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 590 पद पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है. इनमें क्लीनिकल और नॉन-क्लीनिकल, सुपर स्पेशलिटी और डेंटल स्पेशलिटी, एनाटॉमी बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी जैसे विषय शामिल हैं. 26 जुलाई आवेदन करने की अंतिम तिथि है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री जैसे एमडी, एमएस होना अनिवार्य है.
आयु सीमा: उम्मीदवार की अधिकतम आयु आवेदन की आखिरी तिथि तक 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को तय नियमों के मुताबिक आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए एक हजार रुपये और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देय है.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को 100 अंकों की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. इसके अलावा फाइनल मेरिट बनाने के दौरान उनके मास्टर डिग्री में मिले अंकों और कार्य अनुभव को भी वेटेज दिया जाएगा. अधिक जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में दी गई है.
कैसे करें आवेदन: आधिकारिक वेबसाइट dme.ap.nic.in पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन देखें. नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. अपना समस्त विवरण दर्ज करें. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर फाइनल सबमिशन कर दें. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना न भूलें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -