असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, ये उम्मीदवार करें अप्लाई
NIT Recruitment 2022: एनआईटी वारंगल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर भर्तियां निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nitw.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जनवरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 100 पद को भरा जाना है. जिनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं. अभियान के जरिए इलेक्ट्रिकल, ईसीई, मेटलर्जिकल, केमिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स आदि विभागों में भर्ती की जानी है.
योग्यता: भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विशेषज्ञता में बीए/बीएससी/बीकॉम/B.Tech/बीई/एमई/एमटेक/एमएस/एमएससी/पीजी/एमए/पीएचडी होना चाहिए. अप्लाई करने वाले उम्मदीवार को कम से कम 60% फीसदी नंबरों के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से 50 वर्ष के माध्यम होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है.
चयन प्रक्रिया: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -