Bank Jobs 2024: बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
कर्नाटक बैंक ने 2024 पीओ स्केल-I के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है. जो बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान और करियर में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष 1 नवंबर 2024 तक होनी चाहिए. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट रखी गई है.
किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार इस अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कृषि विज्ञान में स्नातक कैंडिडेट्स और 5 वर्षीय लॉ कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ओबीसी वर्ग 800 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए ये 700 रुपये है.
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -