BDL Jobs 2022: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में होगी 37 पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
BDL Hyderabad Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी ग्रेड-2 के पद पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बीडीएल में 37 पद पर भर्ती होगी. जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जी, कंप्यूटर साइंस, ऑप्टिक्स, बिजनेस डेवलपमेंट, फाइनेंस आदि शामिल हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा. जोकि 28 नवंबर तक चलेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट bdl-india.in पर जाना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये है रिक्ति विवरण: मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 12 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी (मैकेनिकल) के 10 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल, मानव संसाधन और फाइनेंस के 3 पद, मैनेजमेंट ट्रेनी मेटलर्जी और कंप्यूटर साइंस के 2 पद और मैनेजमेंट ट्रेनी ऑप्टिक्स और बिजनेस डेवलपमेंट का 1 पद भरेगा.
शैक्षिक योग्यता: अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये प्रति माह तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.
कहां होगी पोस्टिंग: चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति हैदराबाद में की जाएगी.
कैसे करें अप्लाई: इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट bdl-india.in पर जाकर 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से 28 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -