भारत डायनामिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसी, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने 2024 में एक विशेष मौका पेश किया है. देश के विभिन्न युवाओं के लिए यह भर्ती अभियान एक सुनहरा अवसर है, जो अपने करियर में एक नई दिशा तलाश रहे हैं. यह सिर्फ एक नौकरी का अवसर नहीं है बल्कि एक प्रतिष्ठित संगठन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल को निखारने का मौका भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीडीएल देश की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक मिसाइल और रक्षा तकनीक विकसित करने में अग्रणी है. संसथान ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए 150 रिक्तियां निकाली हैं.
इस भर्ती के माध्यम से बीडीएल विभिन्न ट्रेड जैसे फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर, और अन्य पदों के लिए आईटीआई पास अभ्यर्थियों को मौका दे रहा है. इससे उन युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा जो तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी पेशेवर क्षमता को उन्नत करना चाहते हैं.
इस भर्ती की एक खास बात यह है कि इसमें केवल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया है. आवेदन की शुरुआत 11 नवंबर, 2024 से हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवारों को 25 नवंबर, 2024 तक आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया आसान और ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिससे अभ्यर्थियों को कहीं भी जाकर आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.
बीडीएल की यह पहल युवाओं को रोजगार के लिए सशक्त बनाने के साथ ही देश की रक्षा तैयारियों में भी योगदान देने का मौका दे रही है. चयन प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों की योग्यता और आईटीआई में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखा जाएगा.
यदि आप भी इस अभियान के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -