Government Job: इस राज्य में 6 हजार पदों पर निकली है भर्ती, दस दिन बाद खुलेगा एप्लीकेशन लिंक
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. अभी केवल नोटिस रिलीज हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये पद एकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के हैं. इसके तहत कुल 6570 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनके लिए आवेदन लिंक खुलेगा 30 अप्रैल के दिन और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 29 मई 2024.
बिहार लेखपाल आईटी सहायक पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा. लिंक खुलने के बाद bgsys.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें और यहीं से इन भर्तियों का डिटेल भी पता करें.
कुल 6570 पदों में से 4270 पद पुरुषों के लिए और 2300 पद महिलाओं के लिए हैं. सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, डीवी राउंड वगैरह.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम या एम.कॉम की डिग्री ली हो या सीए किया हो. एज लिमिट 21 से 45 साल है.
जनरल कैटेगरी के पुरुषों को 500 और महिलाओं को 250 रुपये शुल्क देना है. आरक्षित और पीएच श्रेणी के कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 20 हजार रुपये सैलरी मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -