Jobs 2023: सुपरवाइजर सहित कई पद पर निकली भर्ती, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई
CNP Nashik Jobs 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये खबर काम की है. करेंसी नोट प्रेस नासिक ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू होने जा रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट cnpnashik.spmcil.com पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 19 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 117 पद भरे जाएंगे. इनमें सुपरवाइजर, आर्टिस्ट, जूनियर टेकनीशियन व अन्य पद शामिल हैं.
योग्यता: आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, आईटीआई/प्रिंटिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है.
उम्र सीमा: इस भृत अभियान के तहत सुपरवाइजर पद के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. वहीं, ग्राफिक डिजाइनर, सचिवालय सहायक के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए. जबकि जूनियर टेक्नीशियन के लिए उम्र सीमा 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी/एसटी/शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी-पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा.
लास्ट डेट: इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 18 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -