असिस्टेंट प्रोफेसर समेत निकली इन पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, इस डेट तक करें अप्लाई
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी अब जल्दी करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस भर्ती अभियान के तहत कुल 30 पदों पर नियुक्तियां होंगी. जिनमें प्रोफेसर के 6 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 10 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर 14 पद शामिल हैं. अभ्यर्थी पात्रता से जुड़ी डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले अनरिजर्व, ओबीसी, एवं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 2 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
इस भर्ती अभियान के तहत प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 1,31,400 से 2,17,100 रुपये प्रतिमाह और असिस्टेंट प्रोफेसर को 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी.
जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता रखते हैं, वे केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cusb.ac.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2024 (शाम 6 बजे) निर्धारित की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -