DSSSB Recruitment 2024: 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से कर पाएंगे अप्लाई
DSSSB Jobs 2024: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बोर्ड 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती अभियान टीजीटी, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), असिस्टेंट, मेडिकल पदों को भरेगा. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए जल्द आवेदन कर पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिक्ति विवरण: अभियान के जरिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) एवं ड्रॉइंग टीचर के 5118 पद, मेडिकल स्टाफ, क्लर्क व अन्य के 1896 पद, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट एवं जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 990 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 567 पद भरे जाएंगे.
योग्यता: उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता और अन्य योग्यता के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं. अब उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें। फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
जरूरी डेट्स: इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी को शुरू हो जाएगी. जो कि 13 फरवरी 2024 तक चलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -